Storage Devices
Storage Device:-
Ø स्टोरेज डिवाइस दो प्रकार की होती है-
1. Primary Memory / Internal Memory:-
Ø यह किसी सिस्टम का आवश्यक व अभिन्न अंग होता है, जो सेमीकंडक्टर मटेरियल जैसे सिलिकॉन या जर्मेनियम का बना होता है। यह भी दो प्रकार का होता है – RAM और ROM ।
RAM (Random Access Memory)
RAM को मेन मेमोरी भी कहा जाता है
इसमे डाटा को लिखा और पढ़ा जा सकता है इसलिए इसे रीड राइट मेमोरी भी कहा जाता है ।
RAM प्रकृत में Volatile (परिवर्तनशील) होती है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त हो जाता है ।
RAM दो प्रकार का होता है- SRAM और DRAM ।
ROM (Read Only Memory)
इसमे डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है ।
ROM प्रकृत में Non-Volatile (अपरिवर्तनशील) होता है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त नहीं होता है ।
कंप्यूटर के on होते ही ROM का BIOS (Basic Input Output System) नामक भाग सबसे पहले लोड होता है ।
ROM को तीन भागो में बाटा गया है- PROM , EPROM और EEPROM ।
2. Secondary Memory / External Memory / Auxiliary Memory
ऐसे डिवाइस जो कंप्यूटर में बहार से लगाये जाते हैं उसे सेकेंडरी मेमोरी जाता है जैसे- फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क, मैग्नेटिक मेमोरी, सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव इत्यादि
Floppy Disk :-
एक माइक्रो फ्लॉपी में 1.4 mb डाटा जबकि एक मिनी फ्लॉपी में अधिकतम 1.2 mb डाटा स्टोर करके रखा जा सकता है ।
Hard Disk
Thumb Drive
Optical Disc Drive
Comments
Post a Comment