Storage Devices
Storage Device :- Ø स्टोरेज डिवाइस दो प्रकार की होती है- 1. Primary Memory / Internal Memory:- Ø यह किसी सिस्टम का आवश्यक व अभिन्न अंग होता है, जो सेमीकंडक्टर मटेरियल जैसे सिलिकॉन या जर्मेनियम का बना होता है । यह भी दो प्रकार का होता है – RAM और ROM । RAM (Random Access Memory) RAM को मेन मेमोरी भी कहा जाता है इसमे डाटा को लिखा और पढ़ा जा सकता है इसलिए इसे रीड राइट मेमोरी भी कहा जाता है । RAM प्रकृत में Volatile (परिवर्तनशील) होती है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त हो जाता है । RAM दो प्रकार का होता है- SRAM और DRAM । ROM (Read Only Memory) इसमे डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है । ROM प्रकृत में Non-Volatile (अपरिवर्तनशील) होता है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त नहीं होता है । कंप्यूटर के on होते ही ROM का BIOS (Basic Input Output System) नामक भाग सबसे पहले लोड होता है । ROM को तीन भागो में बाटा गया है- PROM , EPROM और EEPROM । 2. S...