Posts

Storage Devices

Storage Device :- Ø  स्टोरेज डिवाइस दो प्रकार की होती है- 1. Primary Memory / Internal Memory:- Ø यह किसी सिस्टम का आवश्यक व अभिन्न अंग होता है, जो  सेमीकंडक्टर मटेरियल  जैसे  सिलिकॉन या जर्मेनियम  का बना होता है । यह भी दो प्रकार का होता है –  RAM  और  ROM  । RAM (Random Access Memory) RAM को  मेन मेमोरी  भी कहा जाता है इसमे डाटा को लिखा और पढ़ा जा सकता है इसलिए इसे रीड राइट मेमोरी भी कहा जाता है । RAM प्रकृत में  Volatile  (परिवर्तनशील) होती है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त हो जाता है । RAM दो प्रकार का होता है-  SRAM और DRAM   । ROM (Read Only Memory) इसमे डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है । ROM प्रकृत में  Non-Volatile  (अपरिवर्तनशील) होता है अर्थात इसमे लिखा गया डाटा समाप्त नहीं होता है । कंप्यूटर के on होते ही ROM का  BIOS (Basic Input Output System)  नामक भाग सबसे पहले लोड होता है । ROM को तीन भागो में बाटा गया है-  PROM  ,  EPROM  और  EEPROM  । 2. S...

Input devices & Output devices

Input Device(इनपुट डिवाइस) :- जिस डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर सिस्टम को निर्देश दिया जाता है, उसे इनपुट डिवाइस कहते हैं। जैसे – कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, ट्रैकबॉल, लाइटपेन, स्कैनर, कार्ड रीडर, कैमरा, टच स्क्रीन, इत्यादि। Keyboard  :- :-Ø इसका आबिष्कार क्रिस्टोफर लाथम शोल्स ने किया था। Ø सामान्यतः एक कीबोर्ड में १०४-१०८ बटन होते हैं। Ø कीबोर्ड तीन प्रकार का होता है- Standard, Multimedia और Wireless। Ø कीबोर्ड में पांच प्रकार के बटन होते हैं- (i) Alphabetic Keys (A – Z) (ii) Numeric Keys (0 - 9) (iii) Function Keys (F1 – F12) (iv) Cursor Control Keys/ Movement keys/ Arrow keys (v) Special Keys (Alt, Shift, Ctrl, Home, End, Insert, Delete, etc.) Ctrl, Shift, Alt को Modifier key भी कहा जाता है। Mouse  :- Ø माउस एक इनपुट डिवाइस व Pointing Device है। Ø माउस का आबिष्कार डगलस कार्ल एन्गेल्बर्ट ने किया था। Ø माउस में तीन बटन होते हैं। Ø ऐसा इनपुट डिवाइस जिसके द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर पर्दर्शित हो रहे किसी कमांड या आप्शन को सेलेक्ट किया जाता है। उसे pointing डिवाइस कहते हैं। Joystick ...

Intro. to Computer

Introduction to computer (कंप्यूटर का परिचय) :- Ø कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। Ø कंप्यूटर का सुद्ध हिन्दी नाम संगणक है। Ø कंप्यूटर दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार कार्य करता है। Ø कंप्यूटर को दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में दिए जाते हैं। Ø कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कंप्यूट नामक शब्द से हुई है। Ø कंप्यूट का अर्थ होता है - गणना करना, अतः हम कंप्यूटर को गणना करने वाली मशीन कह सकते हैं। Ø कंप्यूटर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं – एनालॉग , डिजिटल और हाइब्रिड। Ø एनालॉग कंप्यूटर फिजिकल नेचर के इनफार्मेशन जैसे – तापमान , दबाव इत्यादि को प्रोसेस करते हैं। Ø ऐसे कंप्यूटर जिसका प्रयोग गणितीय गणनाए करने के लिए किया जाता है, उसे डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता है। Ø डिजिटल कंप्यूटर डाटा एवं इनफार्मेशन को बाइनरी फॉर्म में प्रोसेस करते हैं। Ø ऐसे कंप्यूटर जिसमे एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के कंप्यूटर के गुण पाए जाते हैं, उसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहते हैं। Ø सबसे छोटा कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर होता है। Ø माइक्रो कंप्यूटर को होम कंप्यूटर और पर्सनल कंप्यूटर(PC) भी कहा जात...

Practice time

Question- 1. L1 is related to? a) Random access memory b) Cash c) Read only memory d) Register Answer : b) Question- 2. What does error 404 or not found error while accessing a URL means? a) HTML file is not available b) Server cannot find the given URL c) HTML file does not have enough permission d) Address not valid Answer : b) Question- 3. What is the default number of seats in LibreOffice 6.0 Calc? a) 1 b) 2 c) 3 d) 4 Answer : a) Question- 4. In which layer does the router work in SI (OSI)? a) Physical b) data link c) network d) Transport Answer : c) Question- 5. In which year RTGS came into force in India? a) November 2005 b) December 2006 c) April 2004 d) March 2004 Answer : d) Question- 6. Which of the following shortcut keys can we upload a document directly to Google Drive? a) Shift + U b) Ctrl + L c) Ctrl + U d) Shift + L Answer : a) Question- 7. Umang app was launched from which ministry? a) Ministry of Finance b) Ministry of Education c) Ministry of Electronic and IT d) non...

Practice time

Question- 1. Why Firewall is used? a) Network Connection b) Security c) Store IP Address d) None Answer : b) Question- 2. What is the full name of CSS? a) Cascading Style Style b) Cascading Speed ​​Sheets c) Case Style Sheets d) Cascading Style Sheets Answer : d) Question- 3. What is the full name of ADC? a) Any-to-Digital Converter b) Analog-to-Data Converter c) Analog-to-Digital Cone d) Analog-to-Digital Converter Answer : d) Question- 4. If a book is made up of questions, then what does a website consist of? a) web page b) paper pages c) HTML d) URL Answer : a) Question- 5. Artificial intelligence is the creation of which generation? a) second generation b) third generation c) fifth generation d) Fourth generation Answer : c) Question- 6. What is the full name of CMS? a) Complete management system b) Contact management system c) Content management speed d) Content management system Answer : d) Question- 7. What type of devices are monitors and keyboards? a) half-duplex b) full duple...

Some usefull HLL and their Uses

Fortran :-   Developed in year 1957 Developed by John backus in bell labs. Used in mathematics ALGOL :-   Developed in year 1958 Developed by European and American scientists . Used in science LISP :-   Developed in year 1958 Developed by J.MCcarthy from MIT institute. Used in AI COBOL :-   Developed in year 1959 Developed by Grace hopper Used in business BASIC :-  Developed in year 1964 Developed by John g. Cament and e. Kurtz from durtmouth college (New Hampshire) Used in education PASCAL :-    Developed in year 1970 Developed by Nicholas Wirth Used in education C :-   Developed in year 1972 Developed by Dennis Ritchie from bell labs. Used in system programming C++ :-  Developed in year 1983 Developed by bazarne straustrup from bell labs. Used in system object programming JAVA :-  Developed in year 1995 Developed by James gausling from sun microsystem. Used in Internet based programming

Measuring units of computer storage

Measuring units of computer :- (1) Bit : 0 or 1 (2) Nibble : 4 Bit (3) Byte : 8 Bit (4) KiloByte{KB} : 1024 Byte (5) MegaByte{MB} : 1024 KB (6) GigaByte{GB} : 1024 MB (7) TeraByte{TB} : 1024 GB (8) PetaByte{PB} : 1024 TB (9) ExaByte{EX} : 1024 PB (10) ZetaByte{ZB} : 1024 EB (11) YottaByte{YB} : 1024 ZB (12) HellaByte{HB}* : 1024 YB (13) GeopByte{GB}** : 1024 HB * HellaByte sometimes also called BrontoByte{BB}. ** GeopByte is the largest unit in present time.